Hindi Shorthand - What is Mangal Font Software?

#dailyquizadda  #Shorthand #HindiStenoghraphy

भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी द्वारा हिन्दी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसीलिए विभिन्न परीक्षाओं में हिन्दी टाइपिंग के लिए मंगल फॉन्ट सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है। मंगल फॉन्ट सॉफ्टवेयर को हिन्दी यूनीकोड सॉफ्टवेयर या रेमिंग्टन सॉफ्टवेयर के नाम से भी जाना जाता है। वैसे इसका वास्तविक नाम 'हिन्दी इण्डिक इनपुट सॉफ्टवेयर' है। मंगल फॉन्ट सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी, उसे उपयोग करने की विधि एवं डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दी गयी हैं।

What is Unicode ?
यूनीकोड क्‍या है ?

अगर आप ''यूनीकोड प्रणाली'' से अनभिज्ञ हैं तो घबराने की आवश्‍यकता नहीं है। यहां पर आपको यूनीकोड प्रणाली के बारे में व्‍यवहारिक उदाहरण के द्वारा समझाया जा रहा है। इससे आपको आसानी से समझ में आ जाएगा कि यूनीकोड आखिर क्‍या बला है। यूनीकोड को आसानी से समझने के लिए नीचे दिया गया उदाहरण एवं चित्र देखें -

माना आप हिन्‍दी टाइपिंग करना चाहते हैं तो आपके पास सीधा रास्‍ता यही होगा कि आप M S office खोलें और Krutidev 10 Font चुनकर उस पर टाइपिंग स्‍टार्ट कर दें। हिन्‍दी टाइपिंग के लिए इसी तरीके का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है। इसमें एक समस्‍या होती है आप जैसे ही क्रतिदेव फॉन्‍ट में टाइप मैटर किसी अन्‍य पीसी में लेकर जाते हैं या उस मैटर को मेल करते हैं तो उसका प्रारूप ही बदल जाता है इसका कारण यह होता है कि Krutidev 10 Font में टाइप मैटर का व्‍यू मात्र हिन्‍दी होता है वह वास्‍तविक हिन्‍दी नहीं होती। इसके पुष्टिकरण के लिए आप Krutidev 10 Font में टाइप मैटर को कॉपी करें तथा गूगल सर्च या नेट पर कहीं भी पेस्‍ट करें आपको असलियत का पता चल जाएगा। चूंकि क्रतिदेव के माध्‍यम से टाइप मैटर का प्रारूप बदल जाता है यूनीकोड प्रणाली का विकास किया गया। यूनीकोड प्रणाली के माध्‍यम से आप जो भी मैटर टाइप करते हैं वह मैटर कहीं पर भी देखें, चाहे कॉपी/पेस्‍ट करें तो भी मैटर हमेशा हिन्‍दी या संबंधित भाषा में ही दिखाई देगा। इसके लिए आप फेसबुक, गूगल या नेट पर से यूनीकोड टेक्‍स्‍ट कॉपी पेस्‍ट करके देख सकते हैं। मोबाइल में यूनीकोड प्रणाली ही होती है इसी के कारण हम मोबाइल में सेव हिन्‍दी नाम, मैसेज देख पाते हैं और फेसबुक, गूगल आदि पर हिन्‍दी अपडेट्स कर पाते हैं। जिन मोबाइल में यूनीकोड हिन्‍दी नहीं होती है उनमें यह संभव नहीं हो पाता। इस प्रकार आप समझ सकते हैं कि यूनीकोड प्रणाली का कंप्‍यूटर की दुनिया में कितना महत्‍व है। आज की दुनिया में हर डिवाइस में यूनीकोड प्रणाली को समाहित किया गया है ताकि उपयोगी कार्य आसानी से संपादित किए जा सकें। उदाहरण के तौर पर हम बात करें मोबाइल की। अगर आप समान्‍य मोबाइल में हिन्‍दी मैसेज लिखना चाहते हैं तो आपको थोड़ी समस्‍या होगी पर आप हिन्‍दी में मैसेज लिख लेंगे। अगर आपके पास एंड्रायड मोबाइल है तो उसमें आपको अधिक आसानी होगी क्‍योंकि QWERTY कीबोर्ड सुविधा होती है लेकिन अगर बात करें पीसी की तो उसमें आपको बेहतरीन कीबोर्ड दिया गया होता है जिससे आप अपनी क्षमता के हिसाब से अपना कार्य संपादित कर सकते हैं।

जैसे मोबाइल में कीबोर्ड का लेआऊट निश्चित होता है कि 1 से 9 तक इस प्रकार से वर्ण व्‍यवस्थित किए जाएंगे। ठीक वैसे ही कंप्‍यूटर की दुनिया में हर भाषा के लिए अलग-अलग कीबोर्ड लेआऊट हैं - English, Marathi, Hindi etc. चूंकि हम यहां पर हिन्‍दी यूनीकोड के बारे में बात कर रहे हैं इसलिए बताना चाहूंगा कि पीसी की दुनिया में हिन्‍दी यूनीकोड को हम मंगल फॉन्‍ट सॉफ्टवेयर के नाम से भी जानते हैं। इसका नाम मंगल फॉन्‍ट सॉफ्टवेयर इसलिए पड़ा क्‍योंकि जब हम इसे उपयोग करते हैं तो यह अपने आप ही mangal font चुन लेता है। हालांकि मंगल फॉन्‍ट सॉफ्टवेयर में कई कीबोर्ड लेआऊट मिलते हैं लेकिन इसका मानक कीबोर्ड लेआऊट Inscript निर्धारित किया गया है, जब हम अपने पीसी में यूनीकोड सक्रिय करते हैं तो Inscript लेआऊट हमें स्‍वत: ही प्राप्‍त होता है। अब चूंकि अधिकांश लोग यूनीकोड से अनभिज्ञ होते हैं और क्रतिदेव लेआऊट पर टाइपिंग सीखते हैं और उसे ही उपयोग करते हैं इसलिए Inscript Layout पर उन लोगों को टाइपिंग करने में समस्‍या आती है जो Krutidev लेआऊट पर टाइपिंग जानते हैं क्‍योंकि Inscript Layout, Krutidev लेआऊट से पूरी तरह भिन्‍न होता है। क्रतिदेव यूजर्स को समस्‍या न आए और वे भी यूनीकोड का उपयोग कर सकें इसलिए हिन्‍दी यूनीकोड में Remington कीबोर्ड की सुविधा दी गयी। यह Krutidev लेआऊट की तरह ही होता है, बस थोड़ा सा अंतर इसमें होता है जो आसानी से सीखा जा सकता है। ऐसे ही हिन्‍दी यूनीकोड में बहुत से की बोर्ड लेआऊट हैं जो अलग-अलग यूजर्स द्वारा उपयोग किए जाते हैं।

ऊपर दिए गए उदाहरण से आपको बताया गया है कि यूनीकोड क्‍या है और यह किस प्रकार से काम करता है। अगर आप यूनीकोड हिन्‍दी टाइपिंग सीखना चाहते हैं तो आपके सामने दो रास्‍ते हैं - Inscript Layout & Other Layout अगर आप हिन्‍दी टाइपिंग नहीं जानते हैं तो आपको सलाह दी जाती है कि Inscript Layout पर टाइपिंग सीखें क्‍योंकि यह मानक कीबोर्ड होने के साथ-साथ आसानी से उपलब्‍ध हो जाता है इसके लिए किसी प्रकार के एप्‍लीकेशन सॉफ्टवेयर की आवश्‍यकता नहीं होती और सबसे बड़ी बात यह कि, यदि आपसे कहा जाता है कि आपका टेस्‍ट यूनीकोड (मंगल फॉन्‍ट सॉफ्टवेयर) पर होगा तो आपको वहां पर दूसरे कीबोर्ड लेआऊट भले ही न मिलें, लेकिन Inscript Layout जरूर मिलेगा। लेकिन अगर आप क्रतिदेव लेआऊट पर हिन्‍दी टाइपिंग जानते हैं तो आपको Remington Layout का उपयोग करना चाहिए इससे एक लाभ होगा कि आपको यूनीकोड टाइपिंग के लिए अतिरिक्‍त मेहनत नहीं करनी पड़ेगी पर इसके लिए आपको यूनीकोड सॉफ्टवेयर की आवश्‍यकता होगी। चूंकि आज कंप्‍यूटर की दुनिया में बहुत से ऑपरेटिंग सिस्‍टम हैं इसलिए हर ऑपरेटिंग सिस्‍टम में यूनीकोड सक्रिय करने की विधि अलग अलग है पर यूनीकोड उपयोग करने का तरीका यानि कीबोर्ड लेआऊट सभी ऑपरेटिंग सिस्‍टम में समान होता है।

अगर आप आपके पीसी में मंगल फॉन्ट सॉफ्टवेयर अर्थात हिन्दी यूनीकोड इनपुट सॉफ्टवेयर सक्रिय नहीं है या आप सायबर कैैफे पर कार्य कर रहे हैं तो भी आप आॅनलाइन साईट के माध्यम से हिन्दी यूनीकोड टाइपिंग कर सकते हैं और अपने कार्य संपादित कर सकते हैं, जैसे — नेट पर हिन्दी टाइपिंग, चैटिंग, स्टेटस अपडेडिंग आदि। नीचे एक साईट की लिंक दी जा रही है जिसके माध्यम से आप आॅनलाइन यूनीकोड हिन्दी टाइपिंग कर सकते हैं।


अगर आप एंड्रायड मोबाइल उपयोग करते हैं तो आप ओटीजी केबिल के माध्यम से एक्सटर्नल कीबोर्ड जोड़कर इस साईट पर हिन्दी यूनीकोड टाइपिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा।

#dailyquizadda   #SSCSteno #CRPFSteno

2 comments:

  1. Sir maine typeriter pe kiya h hindi typing ab bhut jyada confusion h plzz help ki kruti pe ya mangal pe kru or mainley railway or ssc or court me kis ko prefrence di jati h agr mangl pe toh font kon sa plzz help becouse teacher hi confuse h esse puri class ki help hogi thanking you

    ReplyDelete
    Replies
    1. kruti dev pr sikhiye aap...baaki baad me aap mangal font par seekh jayenge aaram se

      Delete

Printfriendly