GK Mix Quiz for Competitive Exams Set-8

#dailyquizadda  #mixQuiz #RajGKSet8


निम्न में से कौन सी धारा दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर में धाराओं के एक पूर्ण वृत्त के निर्माण में योगदान नहीं देती है?
  • बेंगुला
  • ब्राजील
  • कनारी
  • पश्चिमी पवन प्रवाह
पृथ्वी के अलावा किस ग्रह में, वहाँ का पर्यावरण जीवन के लिए अनुकूल होने के कारण, जीवन की सम्भावना है?
  • बुध
  • मंगल
  • शुक्र
  • वृहस्पति

भारत का कौन सा इस्पात संयंत्र सबसे ज्यादा स्टेनलेस स्टील का उत्पादन करता है?
  • दुर्गापुर
  • राउरकेला
  • बोकारो
  • सेलम
 Bokaro Steel Plant is located in the Bokaro district of Jharkhand. It is the fourth integrated public sector steel plant in India built with Soviet help. It was incorporated as a limited company in 1964.
 
कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच अक्षांश का अन्तर कितना है?
  • 230
  • 470
  • 670
  • 900
The Tropic of Cancer is the circle marking the latitude 23.5 degrees north.The Tropic of Capricorn is the circle marking the latitude 23.5 degrees south. So the latitude difference is 47 degree.
 
सुपरनोवा से पृथ्वी की उत्पत्ति के सिद्धान्त का प्रतिपादन किन्होंने किया था?
  • जीन्स और जेफरी
  • चैम्बरलेन और मोल्टन
  • कान्ट और लाप्लास
  • हायल और लिटिलटन
बुडापोस्ट किस नदी के तट पर बसा है?
  • डेन्यूब
  • सीन
  • कांगो
  • स्वान
चिल्का झील किस तट पर स्थित है?
  • कोंकण तट
  • मालाबार तट
  • कर्नाटक तट
  • उत्तरी सरकार तट
 but chilka lake is in Odisha spread over the Puri, Khurda and Ganjam districts

ग्रेट बैरियर रीफ (Great Barriar Reaf) क्या है?
  • रॉकी पर्वत की एक श्रृंखला
  • ऑस्ट्रेलिया के निकट एक प्रवाल भित्ति
  • चीन की दीवार
  • राजस्थान में एक जल-विभाजक
फिलिपीन्स, जापान और चीन में आने वाले उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात को क्या कहा जाता है?
  • थंडर स्टोर्म्स
  • टायफून
  • टोर्नेटो
  • हरीकेन

शिलांग वर्तमान में मेघालय की राजधानी है; यह पहले किस प्रदेश की राजधानी थी?
  • त्रिपुरा
  • असम
  • नगालैण्ड
  • नेफा

'गुड फ्राइडे' के दिन -
  • ईसा मसीह का जन्म हुआ था
  • ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था
  • ईसा मसीह का स्वर्गवास हुआ था
  • ईसवी सन का प्रारम्भ हुआ था
मोहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल तथा बिहार पर विजय प्राप्त की?
  • कुतुबुद्दीन ऐबक
  • इल्तुमिश
  • बख्तियार खिलजी
  • याल्टूज
फॉन, हरमट्टन और चिनूक किनके नाम हैं?
  • पक्षियों के
  • कीटों के
  • पवनों के
  • मछलियों के
भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतु राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई?
  • 1954 में
  • 1955 में
  • 1956 में
  • 1957 में
सतह से सतह पर मार करने वाली भारतीय मिसाइल निम्न में से कौन सी है?
  • नाग
  • त्रिशूल
  • आकाश
  • पृथ्वी
सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया के संस्थापक कौन थे?
  • गोपाल कृष्ण गोखले
  • एस.एन. बनर्जी
  • पट्टाभि सीतारमैया
  • विनायक दामोदर सावरकर
निम्न में से कौन सा फल उष्ण-कटिबन्धीय नहीं है -
  • अखरोट
  • नारियल
  • सेब
  • काजू
'व्योम' शब्द समानार्थी है -
  • पर्वत का
  • आकाश का
  • सागर का
  • पृथ्वी का
भारत के कुल क्षेत्रफल में वनों का क्षेत्रफल कितना है?
  • 22.01%
  • 23.01%
  • 24.01%
  • 25.01%
 While the total forest cover of the country has increased by 3, 775 sq km, the tree cover has gone up by 1, 306 sq km. According to the India State of Forest Report (ISFR) 2015 released here today, the total forest and tree cover is 79.42 million hectare, which is 24.16 percent of the total geographical area.
 
भारतीय दर्शन की प्रारम्भिक शाखा कौन सी है?
  • सांख्य
  • मीमांसा
  • वैशेषिक
  • चार्वाक

नेपाल और भारत के सीमावर्ती तराई क्षेत्र में पायी जाने वाली एक जनजाति है -
  • बंजारा
  • थारू
  • गारो
  • कोल
केन्द्रीय औषधि शोध संस्थान स्थित है -
  • दिल्ली में
  • शिमला में
  • हैदराबाद में
  • लखनऊ में
 The Central Drug Research Institute is a multidisciplinary research laboratory in Lucknow, India, employing scientific personnel from various areas of biomedical sciences

बंगाल के विभाजन के कारण उत्पन्न उच्च स्तरीय राजनीतिक अशांति के कारण ब्रिटिश सरकार को पुनः बंगाल का एकीकरण करना पड़ा; बंगाल का एकीकरण कब हुआ?
  • 1905 में
  • 1908 में
  • 1912 में
  • 1913 में
चालुक्य वंश का सबसे महान शासक कौन था?
  • विक्रमादित्य
  • पुलकेशिन प्रथम
  • मंगलेश
  • पुलकेशिन द्वितीय
'जात्रा' किस राज्य का लोकनाट्य है?
  • बिहार
  • झारखण्ड
  • पश्चिम बंगाल
  • छत्तीसगढ़
ढाका के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का क्या नाम है?
  • जिया-उर-रहमान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
  • शेख मुजीब-उर-रहमान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
  • जनरल इरशाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
  • मुहम्मद अली जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
'राणा प्रताप की तलवार' कविता किन्होंने लिखी है?
  • रामेश्वर शुक्ल 'अंचल'
  • श्याम नारायण पाण्डेय
  • सुभद्रा कुमारी चौहान
  • सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय'
रावण के पुत्र अतिकाय की माता कौन थी?
  • मन्दोदरी
  • धान्यमालिनी
  • देववर्णिनी
  • इनमें से कोई नहीं
'चटगांव शस्त्रागार लूट' का सम्बन्ध था -
  • रासबिहारी बोस से
  • कल्पना दत्त से
  • शचीन्द्रनाथ सान्याल से
  • रामप्रसाद बिस्मिल से
सिंगापुर में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने आजाद हिन्द फौज की स्थापना की -
  • 1941 में
  • 1942 में
  • 1943 में
  • 1944 में
अगस्त 1907 को जर्मनी में आयोजित सभा में भारत का झंडा फहराया था -
  • भीकाजी कामा ने
  • विनायक दामोदर सावरकर ने
  • श्यामजी कृष्ण वर्मा ने
  • मदन लाल धींगरा ने
अंग्रेजी दैनिक ‘वन्दे मातरम’ पत्रिका का प्रकाशन करके निर्भीक होकर तीक्ष्ण सम्पादकीय लेख लिखने का सम्बन्ध था -
  • मादाम भीकाजी कामा से
  • श्यामजी कृष्ण वर्मा से
  • ऐनी बेसेन्ट से
  • अरविन्द घोष से
कोलकाता के चीफ प्रेसिडेंसी मजिस्ट्रेट किंग्सफोर्ड को मारने उद्देश्य से मुजफ्फरपुर काण्ड करने वाले क्रान्तिकारियों में से एक थे -
  • मदन लाल धींगरा
  • प्रफुल्ल चाकी
  • ऊधम सिंह
  • वी.डी. सावरकर
जर्मनी और ब्रिटेन के बीच के युद्ध को भारतीयों के हित में लाभ उठाने का अवसर के रूप में देखने वाले नेता थे -
  • मोहम्मद अली जिन्ना
  • सी. राजगोपालाचारी
  • सुभाषचन्द्र बोस
  • सरदार पटेल
ब्रिटिश सरकार ने इण्डियन सिविल सर्विस से बर्खास्त किया था -
  • सुरेन्द्रनाथ बनर्जी को
  • सत्येन्द्रनाथ टैगोर को
  • आर.सी. दत्त को
  • सुभाषचन्द्र बोस को
किस घटना को मांटेग्यू ने 'निवारक हत्या' का नाम दिया?
  • INA सक्रियतावादियों की हत्या
  • जलियाँवाला बाग का नरसंहार
  • कर्जन वाइथ को गोली मारा जाना
  • इनमें से कोई नहीं
काकोरी षड़यन्त्र का सम्बन्ध था -
  • सूर्य सेन से
  • जतिन दास से
  • रामप्रसाद बिस्मिल से
  • वासुदेव फड़के से
लाहौर षड़यन्त्र का सम्बन्ध था -
  • सूर्य सेन से
  • जतिन दास से
  • रामप्रसाद बिस्मिल से
  • वासुदेव फड़के से

क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा है -
  • नील नदी का डेल्टा
  • पक्षीपाद डेल्टा
  • सुन्दर वन डेल्टा
  • महानदी का डेल्टा
 चालुक्यों की राजधानी कहाँ थी?
  • कांची
  • श्रावस्ती
  • कन्नौज
  • वातापी
 भाभा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
  • मुम्बई में
  • ट्रॉम्बे में
  • पुणे में
  • श्रीहरिकोटा में
संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रेसिडेंट का कार्यकाल कितने साल का होता है?
  • 2 साल
  • 3 साल
  • 4 साल
  • 5 साल
विदेश में सर्वप्रथम भारत महोत्सव कहाँ आयोजित हुआ?
  • ब्रिटेन में
  • फ्रांस में
  • अमेरिका में
  • पूर्व सोवियत संघ में
 विश्व की सबसे गहरी समुद्री गर्त कौन सी है?
  • नार्टहन
  • चैलेन्जर
  • मैनहटन
  • रिचर्ड्स
 'विनयपत्रिका' के रचयिता हैं -
  • सूरदास
  • तुलसीदास
  • कबीरदास
  • मीराबाई
वाल्मीकि रामायण में वर्णित 'मधुपुरी' का वर्तमान नाम क्या है?
  • चण्डीगढ़
  • मथुरा
  • कुरुक्षेत्र
  • वाराणसी

विदेश में प्रथम स्वतन्त्र भारतीय सरकार, जिसे जर्मनी ने मान्यता भी प्रदान किया था, किसने स्थापित किया था?
  • सुभाषचन्द्र बोस
  • लाला हरदयाल
  • बरकत उल्ला
  • राजा महेन्द्र प्रताप सिंह
 किस देश को 'यूरोप का रोगी' उपनाम से जाना जाता है?
  • ग्रीस
  • तुर्की
  • इटली
  • आयरलैण्ड
साहित्य के क्षेत्र में ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाली प्रथम महिला कौन थीं?
  • आशापूर्णा देवी
  • सुभद्रा कुमारी चौहान
  • अमृता प्रीतम
  • महादेवी वर्मा
मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है?
  • पैक्रियास
  • बड़ी आँत
  • छोटी आँत
  • आमाशय
पर्वतीय क्षेत्रों में गहरी और सँकरी घाटी कहलाती है -
  • गार्ज
  • भृणु
  • विसर्प
  • इनमें से कोई नहीं
निम्न में से किस चन्देल शासक ने महमूद गजनवी के द्वारा आक्रमण करने पर बिना लड़े ही रात्रि में अपनी सेना को हटा लिया था?
  • धंग
  • विद्याधर
  • जयशक्ति
  • डंग
सॉलिसिटर जनरल निम्न में से क्या होता है -
  • सरकारी अधिवक्ता
  • राष्ट्रपति का कानूनी अधिकारी
  • कानूनी सलाहकार
  • प्रशासनिक अधिकारी
'भिक्षुक' शीर्षक कविता की रचना किस कवि ने की थी?
  • सुमित्रानन्दन पन्त ने
  • सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' ने
  • रामाधारी सिंह दिनकर ने
  • सुभद्रा कुमारी चौहान ने
 'एटना' ज्वालामुखी स्थित है -
  • फ्रांस में
  • ऑस्ट्रेया में
  • इटली में
  • इनमें से कोई नहीं
इब्नबतूता की भारत यात्रा किस शासक के काल में हुई?
  • मुहम्मद बिन तुगलक
  • सिकन्दर लोदी
  • फिरोज तुगलक
  • अलाउद्दीन खिलजी
एलोरा स्थित कैलाश मन्दिर, जो कि भारतीय शिल्पकला की उत्कृष्टता का प्रतीक है, का निर्माण करवाया था -
  • चालुक्यों ने
  • राष्ट्रकूटों ने
  • सातवाहनों ने
  • पल्लवों ने
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है?
  • शिमला में
  • पटना में
  • देहरादून में
  • हैदराबाद में
'एण्डोस्कोपी' तकनीक का प्रयोग किया जाता है -
  • मस्तिष्क के आन्तरिक भागों की जाँच के लिए
  • घातक बीमारियों का पता लगाने के लिए
  • शरीर के आन्तरिक भागों की जाँच के लिए
  • टूटी हुई हड्डियों को जोड़ने के लिए
सर क्रीक खाड़ी विवाद है -
  • चीन और भारत के बीच
  • भारत और पाकिस्तान के बीच
  • भारत और श्रीलंका के बीच
  • अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच
इण्डियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स को-ऑपरेटिव्ह लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
  • जलपाईगुड़ी में
  • कलोल में
  • कटक में
  • विजयवाड़ा में
बुद्ध के उपदेश का सम्बन्ध है -
  • ब्रह्मचर्य से
  • आत्मा सम्बन्धी विवाद से
  • धार्मिक कर्मकाण्ड से
  • आचरण की शुद्धता एवं पवित्रता से
'साहित्य लहरी' के रचयिता हैं -
  • कबीरदास
  • सूरदास
  • तुलसीदास
  • मैथिलीशरण गुप्त
#dailyquizadda

No comments:

Post a Comment

Printfriendly